Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: भंडारे का बचा खाना खाने से 14 गायों की मौत…कार्यक्रम के बाद खाना खुले में फेंक दिया गया था…

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में भंडारे का बचा खाना खाने से 14 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना भिलाई के रिसाली क्षेत्र के दशहरा मैदान का है।

बताया गया भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में पडऩे वाले दशहरा मैदान में आदर्श सांस्कृतिक मंच द्वारा खाटू श्याम महाराज की भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें भंडारे के कार्यक्रम के बाद बचा खाना खुले में फेंक दिया गया था।



जिसे खाने से रविवार को 5 और सोमवार को 9 गायों की मौत हुई। कुल 14 गायों की मौत हो चुकी है। वहीं आदर्श संस्कृतिक मंच के सदस्य इस बात से पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि नगर पालिक निगम भिलाई का निर्देश है, कि कहीं भी अगर 100 से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था हो तो उससे पहले नगर निगम से आपको अनुमति लेनी पड़ेगी। 
WP-GROUP

पूर्व निगम आयुक्त एक के सुन्दरानी ने स्वछत भारत अभियान के तहत यह निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन इसके बाद भी भोजन खुले में फेंक दिया गया जिससे 14 गायों की मौत हो चुकी है। इन गायों को नगर निगम की टीम ने डिस्पोज करने के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : 

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी…शिवसेना-NCP के साथ मिलकर बना रही है सरकार…कांग्रेस बाहर से देगी समर्थन…

Back to top button
close