Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

Ind vs Eng: आउट होने के बाद बेन स्टोक्स का फूटा गुस्सा… बौखलाकर फेंक दिया हेलमेट… VIDEO…

चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड हार की कगार पर है. भारत के 329 रनों के जवाब में उसकी पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जुझते नजर आए. इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने स्पिनर आर अश्विन की फिरकी का जवाब नहीं था. उन्होंने 5 विकेट चटकाए. अश्विन ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का भी विकेट लिया. स्टोक्स क्लीन बोल्ड हुए. आउट होने के बाद स्टोक्स ने अपना गुस्सा हेलमेट पर उतारा.



स्टोक्स जब ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब उन्होंने अपने हेलमेट को नीचे फेंका और उसपर लात भी मारी. सोशल मीडिया पर स्टोक्स की इस हरकत की निंदा हो रही है. ट्विटर पर एक यूजर ने स्टोक्स का वीडियो शेयर किया और लिखा कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है और वो क्यों इस तरह से हेलमेट पर लात मार रहे हैं, जहां पर इंग्लैंड का लोगो भी है. उन्हें अपने देश की इज्जत करनी चाहिए.

आपको बता दें बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 34 गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए. वो ऐसे वक्त आउट हुए जब इंग्लैंड को उनसे बड़ी पारी की आस थी. पहले टेस्ट मैच के हीरो कप्तान जो रूट सस्ते में आउट हो चुके थे और इंग्लैंड की उम्मीदें स्टोक्स पर टिकी थीं. स्टोक्स क्रीज पर पैर जमा चुके थे. उनको स्टार्ट भी मिल चुका था लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे.

जीरो पर आउट होने पर तोड़ चुके हैं हाथ
बता दें कि बेन स्टोक्स अपने खेल के साथ ही गुस्से के लिए चर्चा में रहते हैं. उन्होंने मार्च 2014 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मैच में जीरो पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना हाथ तोड़ लिया था. वेस्ट इंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रिशमर संटोकी की बॉल पर बोल्ड होने के बाद स्टोक्स गुस्से में ड्रेसिंग रूम पहुंचे. यहां उन्होंने जोर से लॉकर पर हाथ मारा, जिससे उनकी कलाई और उंगली फ्रेक्चर हो गई थी.

इस वजह से वे टी20 वर्ल्ड कप (2014) भी नहीं खेल पाए थे. इस घटना के बाद स्टोक्स ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बचपन में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान भी प्रदर्शन से निराश होने पर वो ऐसी हरकत कर चुके हैं.

Back to top button
close