Breaking Newsचुनाव 2019ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

लोकसभा की कुल 543 सीटें…पर 542 की ही मतगणना…आखिर कौन सी है वो एक सीट… क्यों नहीं हो पाई यहां की मतगणना…जानें वजह…

जैसा कि आप सभी को पता है कि लोकसभा 2019 के लिए आज पूरे देश में 542 सीटों पर मतगणना जारी है। वैसे तो आपको बता ही होगा कि देशभर में लोकसभा की 543 सीटें हैं।

पर मतगणना सिर्फ 542 सीटों पर ही क्यों…सभी का एक प्रश्न जायज भी है। तो हम आपको बताने जा रहे हैं वो एक लोकसभा सीट का, जहां मतगणना आखिर क्यों नहीं हो रही है।



ये लोकसभा सीट है- तमिलनाडु की वेल्लोर सीट। यहां गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था। दरअसल, तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया था।
WP-GROUP

बता दें कि आयकर विभाग ने वेल्लोर जिले में द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (द्रमुक) के एक अधिकारी के सीमेंट गोदाम से बड़ी संख्या में नकद जब्त किया था, जिसके बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसे लेकर चुनाव रद्द करने के लिए चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से मंजूरी ली थी, जिसे मंजूरी मिल गई थी। और वहां चुनाव रद्द कर दिया गया था।

यह भी देखें : 

LIVE Lok Sabha Election Result 2019: BIG BREAKING: 50 साल के बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत मिला: अमित शाह

Back to top button
close