छत्तीसगढ़सियासत

गणेश राम भगत भाजपा में शामिल

रायपुर। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के निष्कासन को समाप्त करते हुए उन्हें भाजपा में फिर से शामिल कर लिया गया है। भाजपा छत्तीसगढ़ के सोशल अकाउंट में इसकी जानकारी मिल रही है। ज्ञात को भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता राम भगत पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय चुनाव लड़े थे।

नक्सलवाद धर्मांतरण जैसे मुद्दों के खिलाफ लगातर हमला बोल गौरक्षा के लिए कार्य करने के कारण संघ की विचारधारा के कारण इनकी वापसी भाजपा में कराई गई है। गणेश राम भगत न सिर्फ भाजपा के दिग्गज नेता में गिने जाते हैं बल्कि क्षेत्र के जनाधार वाले आदिवासी नेता भी हैं। उनके पार्टी में वापसी से न सिर्फ जशपुर जिला में भाजपा भी मजबूत होगा।

यह भी देखें : भाजपा के झंडे, कट आउट सहित भारी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त 

Back to top button
close