Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

VIDEO : विक्रम शाह मांडवी ने नामांकन जमा किया

भरत दुर्गम, बीजापुर। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मांडवी ने आज नामांकन दाखिल किया। आतिशबाजी करते रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे विक्रम शाह मांडवी। नामांकन दाखिल करने उनके साथ कार्यकर्ता, नामांकन भरने कांग्रेस के 5 सदस्य और विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं वकील ज्योति कुमार ने विधि का प्रावधान किया।

इस विधानसभा सीट से अब तक दो उम्मीदवारों के नामांकन जमा हुए। उसके तुरन्त पश्चात जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सकनी चन्द्राया ने भी कलेक्ट्रेट प्रवेश किया।

यह भी देखें : VIDEO : चौबे कॉलोनी में चाकू अड़ाकर महिला से लूट का प्रयास 

Back to top button
close