गांधी जयंती पर राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति और पीएम, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि….

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गांधी जयंती पर राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “समस्त नागरिकों की तरफ से, मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जन्म-जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
सत्य और अहिंसा संबंधी गांधी जी के आदर्शों ने विश्व के लिये एक नया मार्ग प्रशस्त किया। गांधी जी ने जीवन भर न केवल अहिंसा का पालन किया, बल्कि उन्होंने स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और किसानों के अधिकारों के लिये आवाज उठाई तथा अस्पृश्यता, सामाजिक भेदभाव व निरक्षरता के विरुद्ध संघर्ष किया। गांधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिये हमें प्रेरित किया था और ऐसे विशाल जन आंदोलन का नेतृत्व किया था, जिसने इतिहास की धारा बदल डाली और हमें स्वतंत्रता दिलाई।
मार्टिन लूथर किंग जूनियर, नेल्सन मंडेला, बराक ओबामा और अनेक अन्य राजनेताओं को गांधी जी के विचारों ने प्रभावित किया है। गांधी जी की सशक्त और जीवंत विचारधारा विश्व के लिये सदैव प्रासंगिक बनी रहेगी।
गांधी जयंती के पवित्र अवसर पर, आइये हम उनके विचारों का अनुसरण करने तथा उनके उपदेशों को अपने विचारों, वचनों और कर्म में उतारने तथा देश के कल्याण के लिये स्वयं को समर्पित करने की शपथ लें।”
इधर राष्ट्रपति के अलावा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका वैश्विक प्रभाव पूरी मानव जाति को एकता और करुणा के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी बापू की समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित तमाम नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि दी।