खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने नलकूप के पानी से बुझाई प्यास

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज जब हेलीकॉप्टर से महासमुंद जिले के ग्राम टुरीझर (विकासखंड-बागबाहरा) पहुंचे, तो खेतों की मेड़ से चौपाल की ओर जाते हुए एक सिंचाई नलकूप से निकलते पानी से अपनी प्यास बुझाई।

उन्होंने कहा- इस नलकूप का पानी तो शहरों में बिकने वाले बोतल बंद पानी से भी काफी स्वादिष्ट है। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह भी वहां मौजूद थे।

यहाँ भी देखे – खेत में अचानक उतरा सीएम का उडऩखटोला, खेतों को पार कर पहुंचे टुरीझर, लगाई चौपाल

Back to top button
close