
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित राजनांदगांव जिले के सभी 6 विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 23 अक्टूबर को संभवत: एक साथ जुलूस के शक्ल में नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय जाएंगे।
भाजपा ने शनिवार की देर रात को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 77 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली सूची में पहले चरण में 18 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है। इसमें राजनांदगांव जिले की 6 सीटों में राजनांदगांव विधानसभा से रमन सिंह, डोंगरगांव से मधूसुदन यादव, डोंगरगढ़ से श्रीमती सरोजिनी बंजारे, खुज्जी से हिरेन्द्र साहू, मोहला-मानपुर से कंचनमाला भुआर्य एवं खैरागढ़ कोमल जंघेल शामिल है। इसी प्रकार बस्तर संभाग से 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। राजनांदगांव जिले से घोषित प्रत्याशी संभवत: 23 अक्टूबर को रमन सिंह के नेतृत्व में जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल करने जाएंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का 23 तारीख को अंतिम दिन है। रमन सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके जुलूस में संगठन के कई दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं भी शामिल होंगे।