छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस के छ: माह के कार्यकाल में…किसानों का कर्जा माफ तो नहीं हुआ लेकिन किसान साफ हो गया…बिजली बिल हाफ के जगह बिजली हाफ कर दी…शराबबंदी लागू करने के बजाय छत्तीसगढ़ को शराबमंडी में तब्दील कर दिया-अमित जोगी

रायपुर। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के आधार पर सत्ता तो पा गई हैं। लेकिन उसे पूरे करने में भी असफल साबित हुई हैं। उक्त आरोप लगाते हुए जनता कागं्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस छ: माह में किए गए कार्यो का गुणगान कर रही है है लेकिन हकीकत में भूपेश सरकार के 6 माह के कार्यकाल कि उपलब्धि यह है कि किसानों का कर्जमाफ करने के छ: महीने में 3 आदेश पारित किए ।

किन्तु तीनों में न तो समय सीमा निर्धारित की गई और न ही कर्जामाफी के लिए संसाधनों का कोई प्रावधान रखा गया।इससे किसानों का कर्जा माफ तो नहीं हुआ किन्तु किसान जरुर साफ हो गया दूसरा 407 करोड़ यूनिट बिजली प्रतिवर्ष कमी होने के बावजूद तेलांगाना को 209 करोड़ यूनिट बिजली बेचकर बिजली बिल हाफ के जगह बिजली हाफ कर दी वहीं दारु का दाम और ब्रांड तथा दारू दुकान के काउंटर और टाईम बढ़ाकर शराबबंदी लागू करने के बजाय छत्तीसगढ़ को शराबमंडी में तब्दील कर दिया, आर.एस.एस. की गतिविधियों में शासकीय सेवको को भाग लेने वाली अधिसूचना निरस्त न करके, एक ऐसे व्यक्ति को महाधिवक्ता नियुक्त करके जो उनके पार्टी के अध्यक्ष को पप्पू और गधा कहता है और निर्दोष नागरिक और पत्रकार पर बिजली संकट की आलोचना करने पर देशद्रोह जैसी जघन्य धारा लगाकर ये प्रमाणित हो गया कि छत्तीसगढ़ अब गांधी राह पर नहीं बल्कि गोड़से की राह पर चल रहा है, नरवा, गरवा, घुरुआ और बाड़ी की आड़ में दिल्ली में 2 घंटे बंद कमरे में अडानी के मालिको के साथ बैलाडीला डिपाजिट 13, गिधमुरी, पिटरिया, गारेपालमा क्रमांक 2, चोटिया खदानो के माईनिंग ठेको का सौदा करके पूरे छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को बेचकर छत्तीसगढ़ को अड़ानीगढ़ बना दिया।





WP-GROUP

छ: महीनों में सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई, वहीं उनकी मृत्यु दर 256 प्रतिशथ वृद्धि हुई है: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों को मौत की फैक्ट्रीयों में तब्दील कर दिया। उपरोक्त छ: उपलब्धियों के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष मित जोगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता के तरफ से साधूवाद और आभार दिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: लोकसभा में ड्रामा: साध्वी प्रज्ञा के शपथ में विपक्ष का हंगामा…संस्कृत में पढ़े शपथ के वचन…दो बार विरोध के कारण रुकना पड़ा…

Back to top button
close