छत्तीसगढ़

मतगणना के पूर्व भाजपा की बैठक…सभी को दी गई अहम जिम्मेदारी…पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार-राजेश मूणत

रायपुर। मतगणना के पूर्व भाजपा की बैठक हुई। जिसमें चुनावी परिणाम को लेकर चर्चा की गई है। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ -साथ प्रवक्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई हैं। 11 दिसंबर को मतगणना के दौरान सभी को सक्रिय रहने कहा गया हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह, मंत्री राजेश मूणत, सुनील सोनी आदि सहित कई बड़ेे नेता मौजूद थे। मूणत में परिणाम को लेकर कहा कि भाजपा पूर्णबहुमत के साथ सरकार बना रही हैं। परिणाम के पूर्व आए एक्जेट पोल को लेकर कहा कि पिछली बार भी यही हाल था पोल के मुताबिक कांटे की टक्कर बताई जा रही थी। कांग्रेसियों ने मिठाईयां बंाटनी शुरू कर दी है लेकिन नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया है ये सब चलता रहता हैं।

यह भी देखें : वाहनों की पार्किंग होगी कॉलेज परिसर के बाहर…मतगणना स्थल तक जाना होगा पैदल…यातायात पुलिस ने बनाई व्यवस्था… 

Back to top button
close