खेलकूदछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर प्रीमियर लीग: रायजिंग स्टार को लीडिंग-11 ने हराया…

रायपुर। रायपुर प्रीमियर लीग में दूसरे दिन राइजिंग स्टार और लीडिंग-11 के बीच मैच खेला गया। जिसमें लीडिंग-11 ने शानदारी जीत दर्ज की।

आज के मैच में लीडिंग-11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहली बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने महज 51 रनों का ही लक्ष्य दे पाई। दूसरी तरफ लीडिंग-11 ने 51 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की। लीडिंग 11 के रवि ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।
WP-GROUP

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुकरेजा, सचिन मेघानी, श्याम चावला, गुरदीप सिंग टूटेजा, चंद्रकुमार डोडवानी, शंकरलाल वरन्दानी, धर्मेंद्र साहू, कमल पारेख, अमर चंदनानी, हर्षित जायसवाल, किशन चंदनानी, मनीष थारानी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

प्रीमियर लीग का दूसरा दिन…एफसीसीआई ने किया शानदार प्रदर्शन…रेडग्रास को हरा कर…80 रनों से की जीत हासिल

Back to top button
close