छत्तीसगढ़स्लाइडर

मालदीव के बार में क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और माइकल स्लेटर के बीच हाथापाई… मामला सामने आया तो दोनों ने तोड़ी चुप्पी…

नईदिल्ली: आईपीएल 2021 तो कोरोना के चलते टल गया। इसके टलने के बाद विदेशी खिलाडिय़ों का हुजूम भी भारत से निकल चुका है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने अपने घर पहुंच चुके हैं, सिवाए ऑस्ट्रेलिया वाले क्रिकेटर्स, कॉमेंटेटर्स और दूसरे मेंबर, ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर बाहर से आने वाले लोगों के लिए नो एंट्री है।

ऐसे में आईपीएल 2021 से जुड़े सभी ऑस्ट्रेलियाई बैन हटने तक मालदीव में रुकेंगे। हालांकि, इसी बीच सामने मालदीव के बार में डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर माइकल स्लेटर में हाथापाई होने का मामला सामने आया है। इस रिपोर्ट के सुर्खियां बनने के बाद इससे जुड़े दोनों दिग्गजों ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।

हालांकि वॉर्नर और स्लेटर दोनों ने ही देर रात मालदीव के बार में हुई झड़प से इंकार किया है। उन्होंने इस रिपोर्ट को अफवाह करार दिया है। वॉर्नर और स्लेटर लंबे वक्त से एक दूसरे के दोस्त हैं, लेकिन, खबर ये उड़ी कि आपसी अनबन को लेकर दोनों झगड़ पड़े और इनके बीच झड़प भी हुई।

जानकारी के अनुसार भारत से निकलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेटर्स और दूसरे स्टाफ मालदीव के ताज कोरल रिसोर्ट में ही ठहरे हैं। यहां पर ही दोनों में हाथापाई होने का मामला सामने आया है। स्लेटर ने इस हफ्ते के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाईयों के अपने ही देश में एंट्री पर बैन लगाने की प्रधानमंत्री की नीतियों पर सवाल उठाए थे।

माइकल स्लेटर ने कहा कि ये बस अफवाह है। मैं और वॉर्नर अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे। हमारे बीच किसी भी तरह की अनबन और झगड़े के जीरो चांस हैं।
वहीं डेवि वॉर्नर ने भी कहा कि ऐसा कोई ड्रामा हमारे बीच नहीं हुआ। मुझे नहीं पता आप सब इतना लिखते हैं। वो भी तब जब आप खुद यहां मौजूद नहीं हैं। आपने कुछ देखा नहीं हैं और हमारे बीच कुछ भी नहीं हुआ।

Back to top button
close