छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अजीत जोगी का बीजापुर कार्यक्रम टला, अब 24 को आएंगे

भरत दुर्गम, बीजापुर। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का बीजापुर में 20 अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम टल गया है। अब वे 24 अक्टूबर को अपने प्रत्याशी सकनी चंद्रैया के प्रचार में बीजापुर आएंगे।



अजीत जोगी 20 अक्टूबर को यहां आने वाले थे लेकिन बताया जा रहा है कि स्वास्थ्यगत कारणों से वे नहीं आएंगे। वे 24 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे यहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ यहां एमएस पैंकरा, देवव्रत सिंह, धर्मजीत सिंह एवं सीमा कौशिक भी आएंगे।

यह भी देखें : EXCLUSIVE, विधानसभा चुनाव: बहिष्कार के लिए नक्सली गांव-गांव में ले रहे बैठक, प्रचार के लिए पहली बार लकड़ी और टिन की पट्टी का इस्तेमाल 

Back to top button