छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : विधानसभा में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर। विधानसभा शीतलकालीन सत्र के तीसरे दिन आज विधानसभा में पूर्व सांसद मोहन भईया, अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे प्रभुनारायण त्रिपाठी, पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद कोसरिया तथा पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह के निधन का उल्लेख करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के बाद क्रमश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा विधायक दल की ओर से, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से धरमजीत सिंह ने स्वर्गीय पद्यश्री श्यामलाल चतुर्वेदी को भी आसंदी से अनुमति मांगते हुए निधन का उल्लेख कर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोहन भईया से जुड़ा संस्मरण सुनाया।

संसदीय मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा दिवंगतों के निधन के उल्लेख के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 6 दिवंगतों से जुड़े संस्मरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वे कलेक्टर थे तब उनके क्षेत्र में मंत्री प्रभुनारायण त्रिपाठी आया करते थे वे उनके प्रशासनिक सूझबूझ से प्रभावित थे।



श्री जोगी ने शिवनाथ नदी पर उनके पहले से बने बांध का नाम शिवराज उसारे के नाम पर करने की मांग की। श्री जोगी ने साहित्यकार श्यामलाल चतुर्वेदी का संस्मरण सुनाते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा मेंम उनके योगदान को याद कर श्रद्धांजलि सूची में नाम जोडऩे की मांग की। विधायक अरूण वोरा के बाद विधायक अमरजीत भगत ने निधन का उल्लेख किया।

इस क्रम में विधायक दलेश्वर साहू, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह तथा केशव चंद्रा ने भी दिवंगतों से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए अपने दल बसपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. चरणदास महंत ने अंत में अपनी ओर से स्व. श्यामलाल चतुर्वेदी का नाम सूची में शामिल करते हुए सभी दिवंगतों को सभा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन में 2 मिनट के मौन के बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।

यह भी देखे: छत्तीसगढ़ : स्कूल जाने छात्राएं करती थीं ऐसा जुगाड़… कलेक्टर ने सुनी फरियाद और निकाल लिया ये समाधान 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471