Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
संविदा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सरकार पर लगाया आश्वासन के बाद भी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं करने का आरोप…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के संविदा बिजली कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने आश्वासन के बाद भी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं की। पॉवर कंपनी के संविदाकर्मी पहले भी हड़ताल कर चुके हैं।
कर्मचारियों ने आमसभा के बाद पावर कंपनी डंगनिया मुख्यालय का घेराव किया। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने 11 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव की रणनीति भी बनाई है। कर्मचारी संघ ने ऐलान किया है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।