छत्तीसगढ़स्लाइडर

कमिश्नर ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा, तीन दिनों में व्यवस्था दुरूस्त करने दिए निर्देश

रायपुर। रायपुर संभाग के कमिश्नर जी. आर. चुरेन्द्र ने रायपुर जिले के धरसींवा, तिल्दा और आरंग क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया वहीं रैम्प, पेयजल, पुताई, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं तीन दिवस के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और जनपद पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं।

कमिश्नर ने आरंग के कोसरंगी तथा कन्या शाला आरंग स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और यहां सभी व्यवस्थाओं को तीन दिवस में दुरूस्त कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई और पुताई आदि कार्य कराने तथा वहां मतदान दलों के ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।



कमिश्नर ने कहा कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन सुनिश्चित किया जाए। संपत्ति विरूपण के मामलों में कड़ाई से कार्रवाई की जाए। सभी दल टीम भावना और समन्वय से कार्य करें ताकि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराया जा सके।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के उपरांत कमिश्नर ने तहसील कार्यालय आरंग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की बैठक भी ली और निर्वाचन सहित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर तहसीलदार श्री मूलचंद चैपड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : भूपेश के बिगड़े बोल से कांग्रेस गर्त में, रामदयाल घुटन महसूस कर रहे थे: संजय श्रीवास्तव 

Back to top button
close