छत्तीसगढ़सियासत

शनिवार को घोषित हो जाएंगे BJP उम्मीदवार, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में एक साथ होगी घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद अब सबकी नजर बीजेपी पर टिकी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को होने वाली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश के भी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है।

इस मौके पर बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीईसी के सभी सदस्य और राज्यों के मंत्री मौजूद रहेंगे। शनिवार को होने वाली बीजेपी सीईसी की बैठक में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी।

इसके बाद दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग कराने का ऐलान किया है। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी। इन सभी राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

यह भी देखे : घाटे के सौदे कृषि को रमन सरकार ने फायदे में बदला….संदीप

Back to top button
close