देश -विदेशस्लाइडर
बंगाल में रोड शो, पदयात्रा और वाहन रैलियों पर लगी रोक… निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश…

कोलकाता: निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिये रोड- शो, पद-यात्रा, साइकिल, मोटर साइकिल और वाहन रैली पर प्रतिबंध लगा दिया है।
निर्वाचन आयोग ने कल जारी आदेश में कहा कि राज्य में सार्वजनिक सभाओं में पांच सौ से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने के अनुमति नहीं दी जायेगी। नये प्रावधान चुनाव की समाप्ति तक लागू रहेंगे।
कई राजनीतिक दलों के चुनाव अभियान के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किये जाने का कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी किया है।