छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मोदी-शाह का जादू खत्म, अब खरीदी बिक्री का काम कर रही भाजपा…लखमा

रायपुर। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा ने कहा है कि प्रदेश में मोदी और शाह का जादू खत्म हो गया है, इसलिए भाजपा कंबल बाबा और अस्थियों की राजनीति कर रही है। 15 साल के कुशासन में इतना भ्रष्ट हो चुकी है, इसलिए चिंतामणि महाराज को खरीदने का प्रयास कंबल वाले बाबा ने किया है, लेकिन चिंतामणि महाराज ने सच्चे आदिवासी का परिचय दिया है। वहीं भाजपा कार्यालय के कोने में स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां रखकर अपमान किया है। दोनों घटनाओं की मैं निंदा करता हूं।

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कंबल वाले बाबा के माध्यम से सरगुजा इलाके के विधायक चिंतामणि महाराज को खरीदने का प्रयास किया गया और उस बातचीत में रामदयाल उइके को 10 करोड़ और मंत्री पद देने की बात भी सामने आई है।



कवासी लखमा ने अटल जी की अस्थियां भाजपा कार्यालय के कोने में रखने की घटना की कड़ी निंदा की है। आज भाजपा के पास कोई भविष्य नहीं है इसलिए कलश का अपमान कर रही है और बाबाओं का सहारा लेने में लगी हुई है। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता कवासी लखमा ने कहा है कि अमित शाह और मोदी का जादू खत्म हो चुका है इसलिए अब खरीदी बिक्री का काम भाजपा कर रही है।

भाजपा हिंदुस्तान की राजनीति में जो कर कर रही है वह बेदह दुखद है। आम जनता भाजपा की चाल और भाजपा का चरित्र देख चुकी है। चिंतामणि महाराज ने सच्चे आदिवासी होने के कारण उसका विरोध किया है।

यह भी देखें : खबरीलाल की खबर पर मुहर, 7 विधायक रिपीट, 4 नए चेहरे, एक MLA की टिकट कटी, विक्रम शाह मांडवी को दोबारा मौका 

Back to top button
close