Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING : डोंगरगढ़ में प्लास्टिक की नाव पलटने से एक बच्चे की मौत, चार को गोताखोरों ने बचाया

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के महावीर तालाब में प्लास्टिक के खिलौने का नाव पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं चार बच्चों को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है। मृत बच्चे की लाश अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस की मदद से गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।


बताया गया कि पांच बच्चे प्लास्टिक का नाव लेकर महावीर तलाब गए थे। बच्चे नाव में बैठकर तालाब में उतर गए। भार अधिक होने के कारण प्लास्टिक का नाम पलट गई और पांचों बच्चे डूब गए। इसे देख गोताखोरों ने चार बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बच्चे का कुछ पता नहीं चल रहा है। मृतक बच्चे का नाम तजिन्दर भाटिया बताया जा रहा है। वह खालसा पब्लिक स्कूल का छात्र था। अंघेरा होने के कारण शव की तलाश में परेशानी हो रही है।

यह भी देखे : VIDEO: MP में बिक रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे

Back to top button
close