Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान… मरवाही बनेगा सबसे सुंदर और विकसित जिला… सरोज पांडेय को लेकर कही यह बात…

पेंड्रा। तीन दिवसीय मरवाही दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि मरवाही सबसे सुंदर और विकसित जिला बनेगा। डोंगरिया में सभा के दौरान सीएम बघेल ने ये बयान दिया है। सभा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, मोहन मरकाम के साथ तमाम नेता मौजूद हैं।

जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सीएम बघेल ने कहा कि ‘मैं इस जिले के प्राकृतिक सौंदर्य से बहुत प्रभावित होता हूं। सीएम भूपेश बघेल ने सरोज पाण्डेय पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथरस जैसी घटनाओं पर यह लोग चुप क्यों रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आखिर 15 साल मरवाही क्यों नहीं आए। अब क्यों आ रहे हैं इसका जवाब दें।



बता दें मरवाही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 से 31 अक्टूबर तक मरवाही उपचुनावमें कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.केके धु्रव के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे 7 जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम जोगीसार में मुख्यमंत्री की सभा दोपहर 3 से 4 बजे तक आयोजित की गई है। इस तरह पहले दिन मरवाही विधानसभा के तीनों ब्लॉक में एक-एक सभा आयोजित है।

जोगीसार की सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बधेल अमरकंटक के लिए रवाना होंगे। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश अनूपपुर जिले के जैतहरी में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं जैतहरी से दोपहर 1 बजे रवाना होकर 1.30 बजे गौरेला ब्लॉक के ग्राम बस्तीबगरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3 बजे मरवाही ब्लॉक के ग्राम लोहारी में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सायं 4 बजे के बाद वे मनेंद्रगढ़ रवाना होंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

वहीं 31 अक्टूबर को मनेंद्रगढ़ से रवाना होकर दोपहर 12 बजे मरवाही ब्लॉक के दानीकुंडी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच पेंड्रा ब्लॉक के नवागांव में मुख्यमंत्री की सभा आयोजित है। यहां सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button
close