छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बगैर परमिशन के सभा-रैली की तो खैर नहीं, ऑनलाइन अनुमति जरुरी

रायपुर। अपर कलेक्टर पूनम शर्मा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक ले रही हैं। यह बैठक विशेष रूप से चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर लिया जा रहा है।
अपर कलेक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो भी दल के नेता चुनाव लड़ेंगे उनके लिए प्रचार सामग्री लाउडस्पीकर, बैनर-पोस्टर, रैली, सभा, बैठक करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है।

बगैर परमिशन के कोई भी सभा रैली या प्रचार-प्रसार करते हैं तो इस पर सीधे चुनाव आयोग कार्रवाई करेगी। वहीं चुनाव आयोग द्वारा वीडियोग्राफी भी की जा रही है। किसी प्रकार की कोई भी राजनीतिक दल बगैर अनुमति लिए काम करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।



अपर कलेक्टर पूनम शर्मा ने यह भी कहा कि अगर किसी भी सरकारी भवन पर किसी भी राजनीतिक दल बैठक सभा करते हैं तो इसका पेमेंट करने के बाद ही बैठक आयोजित की जाएगी, वहीं चुनाव के दौरान एक बजट फिक्स कर दी है। उसी आधार पर चुनाव की तैयारी की जानी है।

अपर कलेक्टर ने यह भी कहा कि चुनाव तक हर बुधवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक में सभी दलों को शामिल होना है फिलहाल आज के बैठक में केवल भारतीय जनता पार्टी दल ही शामिल हैं।

यह भी देखें : रिहाईशी इलाके में चल रहा था पटाखे का कारोबार, जब्त 

Back to top button
close