
बिलासपुर। यहां एक सिरफिरे हवलदार ने आधे दर्जन गाडिय़ों में आग लगाकर उन्हें बुरी तरह से फूंक दिया। मामले का कारण अज्ञात है। यह घटना सिविल लाइंस थाने क्षेत्र के ब्लॉक ए का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि हवलदार ने पुलिस क्वार्टर के बाहर रखी आधे दर्जन से अधिक गाडिय़ों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसने देर रात आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज से उसकी शिनाख्त हुई है। सभी गाडिय़ां जलकर खाक हो चुकी हैं।
यहाँ भी देखे – पहले बनाया वीडियो, फिर वाट्सअप ग्रुप में डाला और उठा लिया ये कदम…