
रायपुर। बस्तर संभाग के 7 जिलों के 12 विधानसभा सीटों के साथ ही राजनांदगांव जिले के आधा दर्जन सीटों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी हो गई है। कुल 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को प्रथम चरण में चुनाव होगा। अधिसूचना के साथ ही आज से नामांकन शुरू हो जाएगा।
इधर सत्तासीन भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है, दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से 17 सीटों पर नाम तो तय हो चुका है, लेकिन आलाकमान से अभी तक हरी झंडी नहीं मिल पाया है।
लिहाजा दोनों ही एक-दूसरे के पत्ते खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस बार भाजपा को जोरदार पटखनी देने का पूरा इंतजाम कर लिया है। कांग्रेस ने पूर्व में ही घोषणा कर दी थी कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव के पूर्व अगस्त माह में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन राज्य में लगातार बदलते चुनावी समीकरण के मद्देनजर अब कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी चाल बदल दी है।
यही वजह है कि कांग्रेस की ओर से अभी तक अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है। दूसरी ओर भाजपा भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। कांग्रेस ने जिस तरह से जोरदार हमला कर राज्य सरकार की किरकिरी कर दी है, उससे भाजपा भी सकते में है।
आयोग की तैयारी पूरी
इधर प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए आयोग की तैयारी पूरी है। 18 विधानसभा सीटों के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाया गया है। अब 23 अक्टूबर तक नामांकन जमा होगा, 24 नामांकनों की जांच होगी तथा 26 अक्टूबर तक नाम वापसी होगा। इसके बाद 12 नवंबर को मतदान संपन्न कराया जाएगा।
यह भी देखें : NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरोज खान ने दिया इस्तीफा, छग की लडक़ी ने लगाया था यौन शोषण का आरोप