छत्तीसगढ़

सुकमा: आश्रम, छात्रावास के कर्मचारियों को कोरोना से बचने दिया गया प्रशिक्षण…

सुकमा: आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास, आश्रम के चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संदर्भ में जिले के अंतर्गत छिंदगढ़ और सुकमा में प्रशिक्षण दिया गया।

इसके अंतर्गत कर्मचारियों को कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम, छात्रावासों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों-रसोईया, चैकीदार, स्वीपर एवं होमगार्ड कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण में शामिल हुए।

प्रशिक्षण में यह बताया गया कि जब भी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास खुलेगा तो उन्हें किन-किन बातों पर सावधानी बरतनी है। प्रशिक्षण में बताया गया कि कोरोना बचाव की सावधानी को अपनाकर स्वयं, अपने परिवार, समाज और विद्यार्थियों की सुरक्षा कर सकते हैं।

प्रशिक्षण में क्वारंटाइन केंद्रों में सुरक्षा और सावधानी के उपायों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण सहायक आयुक्त श्री सुखदेवे और मंडल संयोजकों द्वारा दिया गया।

Back to top button
close