क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: मदीरा प्रेमी जरूर पढ़ें यह खबर… क्योंकि यहां महंगी बोतलों में सस्ती शराब भरकर की जा रही थी होम डिलीवरी…

अंबिकापुर। जिले में मिलावटी शराब का गोरखधंधा उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि महंगे शराब के खाली बोतलों पर सस्ती शराब भरकर होम डिलीवरी की जाती थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से सामान भी बरामद किया गया है।

यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का है, जहां मिलावटी शराब का धंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने मिलावटी शराब के गोरख धंधा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से एक आरोपी सुभाष नगर शराब दुकान में कार्यरत है, दोनों आरोपी कई दिनों से महंगे शराब के खाली बोतलों पर सस्ती शराब भरकर होम डिलीवरी करते थे।

पुलिस ने दोनों आरोपी के कब्जे से 21 लीटर प्लास्टिक की बोतल में मिश्रित शराब, 14 नग अंग्रेजी शराब की बोतलें, 4 नग स्केनर, एक नग सफेद चाडी व बोरे में विभिन्न कंपनियों के खाली बोतलें बरामद की है, जिसकी कीमत करीबन 20 हजार रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
close