क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : रहें सतर्क…यहां ATM CARD का नंबर लेकर उड़ा लिए दो लाख रुपए

रायपुर। राजधानी रायपुर निवासी एक और व्यक्ति एटीएम कार्ड के जरिए ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात आरोपी फोन पर खुद को आईडीबीआई बैंक का कर्मचारी बनकर प्रार्थी से एटीएम कार्ड का नंबर लेकर उसके खाते से करीब दो लाख रूपये निकालकर आहरण कर लिया। घटना की रिपोर्ट डीडीनगर थाना में दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामजी लाल पिता स्व.दानीलाल श्रीवास्तव 70 साल निवासी करण नगर चंगोराभाठा डीडी नगर रायपुर ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई की घटना 12 अक्टूबर को स्थल करण नगर चंगोराभाठा डीडी नगर में आरोपी मो.फोन क्र. 79030-37028, 97488-79273 का धारक ने प्रार्थी को स्वयं आईडीबीआई बैंक का कर्मचारी होना बताकर प्रार्थी के पत्नी के नाम के खाता को बंद होने की जानकारी देकर आधार कार्ड एवं एटीएम नम्बर की जानकारी लेकर खाता से किस्तों में 191960 रुपए आहरण किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाईल धारक आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है। विवेचना जारी है।

यह भी देखें : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर 

Back to top button
close