छत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई ठप्प

कोंडागांव। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों विद्युत सप्लाई ठप्प हो रखा है। बिजली बंद रहने का असर ग्रामीणों के दिनचर्या पर पड़ रहा है। ऐसा हाल ही में हुई बारिश के चलते हो रहा है। ग्रामीणों को बारिश होने के बाद गीली जमीन और ठंडी अंधेरी रातों में बीताने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार, विद्युत चलित सिचाई पंप, धान कुटाई मिल आदि इन दिनों बंद पड़े है।

विकास खंड माकड़ी के ग्राम पंचायत मारागांव निवासी कांतिलाल, भुनेश आदि ने बताया कि, विद्युत बंद रहने से पीने के पानी की दिक्कत हो रही है। अब ग्रामीण घरों में पीने के पानी के लिए पंप लगा चुके है, और कुएं का पानी पीने के लिए उपयोग में नहीं लाते। इसी तरह ग्रामीण बंसीलाल ने बताया, धान कुटाने के लिए बीते सुबह से मारागांव मिल में लाकर छोड़े है, लेकिन बिजली गुल होने से धान की कुटाई नहीं हो सकी है।

इतना ही नहीं मारागांव व कावरा के कुछ युवकों बिजली बंद होने से मोबाइल चार्ज करने परेशान हो रही है, ये युवक मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन शासकीय कार्य किया करते है। ज्ञात हो, माकड़ी-श्यामपुर रूट की सभी गांव जैसे मारागांव, सलना, बवई, करमरी, कावरा आदि में विद्युत सप्लाई बंद है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी विद्युत सप्लाई ठीक करने की बातें कहते हुए 48 घंटा निकल गया। समाचार लिखने तक बिजली आपूर्ति बंद ही रहा। विद्युत विभाग के अफसरों की मेहरबानी के चलते श्यामपुर तक कोंडागांव से सप्लाई दी जा रही है।

लेकिन मारागांव से माकड़ी तक सभी ग्रामों के लोगों को अंधेरे में ही रातें काटनी पड़ रही है। इस मामले पर सीएसपीडीसीएल विभाग के माकड़ी जेई विनोद मरकाम ने बताया कि, बीती रात छोटे सलना के जंगल से गुजरने वाले 33 केव्हीं विद्युत लाईन में पेड़ गिर गया था। इस कारण से कुछ गांव में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो रखा था। इस पेड़ को हटा कर लाईन सुधार लिया गया है। वर्तमान में विद्युत लाईन सुचारू रूप से संचालित है।

यह भी देखें : मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह… 4 सेक्टरों में बटी होगी यातायात व्यवस्था… सेंट पॉल स्कूल में आम नागरिकों के वाहनों की होगी पार्किंग 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471