छत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़ के रिहायशी इलाकों में पहुंचा 18 हाथियों का दल, लोगों में दहशत

मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले में एक बार फिर हाथियों ने दस्तक दे दी है। मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के जंगलों व रिहायशी इलाकों में कुदमुरा दल के 18 हाथियों के दल के आने से लोगों में दहशत है।

मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल के मनेन्द्रगढ़ परिक्षेत्र स्थित ग्राम छिपछिपि के सागौन नर्सरी में रविवार की सुबह यह दल बंजी पहुंचा था। ग्रामीणों के खदेडऩे पर हाथियों का दल छिपछिपी पहुंच गया। हाथियों के आने की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाईस दे रहा है।

हाथियों के आने की खबर से भारतीय वन्य जीव संस्थान के विषय विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंच गए। इस बारे में सरगुजा वृत के सीसीएफ के के बिसेन ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा है कि जंगली हाथियों का व्यवहार शांत प्रवृति का होता है।

रिहायसी क्षेत्र से दूर रखने के लिए वनमण्डलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ एवं टीम वैज्ञानिक ढंग से प्रबंधन कर रहे हैं। कोरिया वनमण्डल से भी दक्ष टीम भेजी जा रही है। संकट प्रबंधन में ग्रामीणों को टीम को सहयोग देवें। उन्होंने ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

यह भी देखे : जुलाई से बदल जाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस और RC, होंगे ये बदलाव

Back to top button
close