छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा सरकार के कार्यकाल में नक्सलवाद का दायरा और घटनाएं दोनों बढ़ी… नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने की कोई रुचि नहीं -मोहम्मद असलम

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर में दिए गए वक्तव्य पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दावा ही बेबुनियाद है कि भाजपा ही नक्सलवाद को समाप्त कर सकती है? 15 वर्षों की छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार और लगभग 5 वर्षों की केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में नक्सलवाद का दायरा और घटनाएं दोनों बढ़ी है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 1 लाख फोर्स लगाने के बाद भी नक्सलवादी घटनाओं को रोकने में विफल डबल इंजन की सरकार के वादे सर्वथा जुमला साबित हुए हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार नक्सली गतिविधियों को बनाए रखना चाहती है और इसे जड़ से खत्म करने की उनकी कोई रुचि नहीं है।

भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही छत्तीसगढ़ के बस्तर, झीरम नक्सली कांड में 25 मई 2013 को कांग्रेस की प्रथम पंक्ति के दो दर्जन शीर्ष नेताओं की शहादत हुई है। नोटबंदी के बाद अभी तक 1030 नक्सलवादी वारदात हुई है और 114 जवानों की मौतें हुई है।



विगत 2 सप्ताह में बस्तर में हुई नक्सली घटनाओं में 15 से अधिक जवान शहीद हो गए। इसके बाद भी प्रधानमंत्री पीएम मोदी का नक्सलवाद को समाप्त करने का दावा करना किसी शिगूफा से कम नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी गरीबों और विकास की केवल बातें करते हैं, किंतु यह नहीं बताते कि छत्तीसगढ़ में राज्य के गठन के समय 37 प्रतिशत गरीबी थी, वह बढ़कर 44 प्रतिशत कैसे हो गई? 15 वर्षों के विकास की गति यह है, कि आज छत्तीसगढ़ का 18 प्रतिशत गरीब झुग्गी झोपडिय़ों में रहता है, जो देश का पहला राज्य है।

यह भी देखें : विधानसभा चुनाव: 2013 के मुकाबले 2018 में गिर गया वोटिंग Percentage… बीजापुर में ज्यादा वोटिंग… CM के विधानसभा में भी कम मतदान… देखें कहां कितनी Voting… 

Back to top button
close