Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: डोंगरगढ़ से दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत

राजनांदगांव। आज रविवार की सुबह डोंगरगढ़ से मां बमलेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत अस्पताल में हो गई, वहीं चार और लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया गया कि सभी लोग डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी दर्शन कर लौट रहे थे, इसी दौरान ओवरटेक करते समय ट्रक और स्कार्पियो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सभी मृतक एवं घायल भिलाई कैंप 1 के निवासी हैं।



हादसा नेशनल हाइवे में सोमनी के पास सुबह 7 बजे का है। हादसे के बाद समूचे भिलाई में शोक की लहर है। बहरहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दी है।

यह भी देखें : 14 वर्षीय छात्र सोलर प्लांट की चपेट में, मौत 

Back to top button
close