देश -विदेशस्लाइडर

COVID-19: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली. एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है. H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ COVID-19 का जोखिम तेजी से बढ़ा है और कई राज्यों ने मामलों में वृद्धि की सूचना दी है. इसके बाद केंद्र ने मामलों में अचानक वृद्धि के बीच रविवार को कोविड-19 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ ही दिन पहले कई राज्य सरकारों को पत्र लिखकर बढ़ते मामलों का मुकाबला करने के लिए परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच-स्तरीय रणनीति का पालन करने के लिए कहा था.

संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया कि “एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि वायरस संक्रमण का संदेह न हो. अन्य संक्रमणों के साथ COVID-19 के सह-संक्रमण की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए. कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों में कहा गया है, “हल्के रोग के दौरान कॉर्टिको स्टेरॉयड की सिफारिश नहीं की जाती है.

संशोधित दिशानिर्देशों में कुछ दवाओं की सूची दी गई है जिनका कोविड-19 में उपयोग नहीं किया जा रहा है- जिनमें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरमेक्टिन, मोलनुपिराविर और फेविपिराविर शामिल हैं. दिशानिर्देशों में रोगियों से मध्यम या गंभीर मामलों में ‘5 दिनों तक रेमडेसिविर पर विचार करने’ का भी आग्रह किया गया है, जिनमें संक्रमण बढ़ने का जोखिम है.

इन बातों का जरूर रखें ध्यान
दिशा-निर्देशों में तेजी से बढ़ रहे मध्यम या गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए आग्रह किया गया है, “गंभीर बीमारी या आईसीयू में भर्ती होने के 24-48 घंटों के भीतर टोसिलिजुमैब Tocilizumab पर विचार करें. आधिकारिक विज्ञप्ति में हल्के लक्षणों वाले मरीजों के मामले में आग्रह किया गया है, “शारीरिक दूरी, इनडोर मास्क का उपयोग, हाथों की स्वच्छता, रोगसूचक प्रबंधन (हाइड्रेशन, एंटी-पायरेटिक्स, एंटीट्यूसिव) तापमान और ऑक्सीजन की निगरानी (उंगलियों पर एसपीओ जांच लागू करके) इलाज करने वाले चिकित्सक के संपर्क में रहें.

Back to top button
close