
रायपुर। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित बुद्विजीवी सम्मेलन में पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में डॉक्टर, वकील, इंजिनीयर सहित कई सामाजिक संस्था के पदाधिकारी उपस्थित हैं। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश के विकास के लिए 70 साल कम नहीं होता।
कांग्रेस शासनकाल में हर मंत्री अपने आप के प्रधानमंत्री समझता है। लोग परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते थे इसलिए बीजेपी को चुना और भाजपा सरकार ने विकास का कार्य कर दिखाया। आज भाजपा की सरकार में देश की सीमाए सुरिक्षत है। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि अमित शाह देश के चारों ओर कमल खिला सकते हैं। शाह अपराजित योद्वा हैं।
यह भी देखें : रामदयाल उईके के भाजपा प्रवेश करते ही सरोड पांडे ने कहा: पहली ईट निकल गई, मकान भरभराकर गिरने वाला है