छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

हमारी सरकार बनी तो दलित, मुस्लिम, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग का होगा उत्थान: मायावती

बिलासपुर/रायपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को बिलासपुर में बसपा और जनता कांग्रेस की संयुक्त सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में बसपा और जनता कांग्रेस की गठबंधन में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनानी है। हमारी सरकार आने से यहां दलितों, मस्लिमों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग सहित सभी समाजों का उत्थान होगा। गरीबों, मजदूरों, मेहनकश लोगों का उत्थान होगा। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खुल जाएंगे।



उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलती है। हम उनका अनुशरण करते हैं उसी के अनुरूप कार्य करते हैं। अब तक केन्द्र एवं राज्यों में बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं जिसे सरकार लागू नहीं कर पाई है। हमारी सरकार उसे तत्काल लागू करेगी। भाजपा एवं कांग्रेस जातिवाद, पूंजीवाद की सरकार चलाते आई है, जिसे खत्म करना है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, विधायक अमित जोगी सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी देखें : कांग्रेस : कट सकती है विक्रम मंडावी की टिकट, बीजापुर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की शिकायत, उठी इस महिला को प्रत्याशी बनाने की मांग 

Back to top button
close