
रायपुर। मौसम में आए बदलाव और बदली-बारिश के बीच राजधानी में छा रहे घने कोहरे ने विमानों की आवाजाही को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बुधवार को दिल्ली सहित पांच प्रमुख शहरों से आने वाली फ्लाइट कम दृश्यता के चलते विमानतल पर तय समय पर उतर नहीं पाई।
राजधानी रायपुर में आज सुबह से छाए घने कोहरे ने पांच बड़े शहरों से आने वाले विमानों को तय समय पर एयरपोर्ट में लैंड होने नहीं दिया। कम दृश्यता के चलते पायलट विमानों को रनवे पर सही तरीके से लैंड नहीं करा पा रहे हैं।
बताया गया कि आज सुबह दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर और बंगलौर से राजधानी रायपुर आने वाली फ्लाइटें घने कोहरे के कारण ही लेट हो गई। कम दृश्यता के चलते विमानों का सही ढंग से रनवे पर लैंड नहीं हो पाने के कारण यात्री खासे हलाकान होते रहे।
दिल्ली से सुबह आने वाली फ्लाइट के पायलट ने कम विजिबलिटी के चलते विमान को काफी समय तक एयरपोर्ट के ऊपर हवा में घुमाया और इसके बाद एटीसी के सही मार्गदर्शन के बाद यह फ्लाइट लैंड हो सकी।
यही हाल हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर और बंगलोर से आने वाली फ्लाइटों का रहा। कम दृश्यता के चलते इन फ्लाइटों को भी लैंड करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी देखें :