
रायपुर। पूर्व सरकार में कितने घाटाले हुए यह परत दर परत खुलती जा रही हैं और सरकार जांच भी बैठा रही है। शुक्रवार को ईओडब्लू में सीरप खरीदी मामले में जांच शुरू की हैं। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में 13 करोड़ से अधिक मल्टी विटामिन सीरिप की खरीदी की गई थी। जिसकी शिकायक कांग्रेस के नेता नितिन भंसाली ने ईओडब्लू में की थी। जिस पर जांच शुरू कर दी गई हैं।
यह भी देखें :
गरज-चमक के साथ चलेगी तेज हवाएं…प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसेंगे बादल…विभाग ने जारी किया अलर्ट