(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा घर बैठे देंगे छात्र… प्रश्नपत्र मिलेगा ऑनलाइन… इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा…

रविवि में वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा 25 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा के लिए पं.रविशंकर शुक्ल से गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। छात्रों को विवि से ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। जबकि आंसरशीट कॉलेजों से दी जाएगी। छात्रों को घर से एग्जाम देना होगा। इससे पहले, कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर तैयारी की गई है।
शिक्षाविदों का कहना है कि यूजीसी ने परीक्षा को पहले ही जरूरी बताया था। इसे लेकर देश के कई राज्यों में परीक्षा की तैयारी की जा रही है। इसी सिलसिले में राज्य में भी रविवि समेत अन्य विवि में कोरोना की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की जा रही है।
इसे लेकर रविवि से विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली गई है। विवि के अफसरों ने बताया कि एग्जाम फार्म होम पद्धति के तहत परीक्षा हो रही है। इसलिए छात्रों को पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना की पात्रता नहीं होगी।
आधे घंटे पहले ऑनलाइन भेजे जाएंगे पेपर
रविवि से तय किए गए शेडयूल के अनुसार परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ऑनलाइन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। प्रश्नपत्र रविवि की वेबसाइट prsu.ac.in के अलावा, छात्रों के ईमेल आईडी पर भी पेपर भेजे जाएंगे। परीक्षा के लिए छात्र एक साथ संबंधित कॉलेजों से आंसरशीट प्राप्त कर सकते हैं। 17 से 23 सितंबर तक आंसरशीट प्राप्त किया जा सकता है।
दो घंटे के भीतर जमा करना होगी आंसरशीट
परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद और परीक्षा खत्म होने के दो घंटे के भीतर छात्रों को केंद्रों पर आंसरशीट जमा करना होगा। जो छात्र परीक्षा केंद्र से दूर या अन्य जगह पर हैं, वे उसी दिन लिखित आंसरशीट को ऑनलाइन या स्पीड पोस्ट के माध्यम परीक्षा समाप्त होने के दो घंटे के भीतर भेजेंगे।