
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सूरजपुर और बिलासपुर दौरे पर सवालिया निशान खड़े करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अमित शाह बिलासपुर में भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस भवन बिलासपुर के भीतर घुसकर किए गए बर्बर, निर्मम लाठीचार्ज और मीना खल्खों की हत्या का जवाब दें।
उन्होंने कहा है कि सूरजपुर से बिलासपुर उडऩखटोले से आने वाले अमित शाह यदि सड़क मार्ग से आते तो रमन सरकार के विकास की असलियत उजागर हो जाती। जिस सड़क में अभी हाल ही में 20-20 किमी लंबा जाम लगा था, उसे देखना भाजपा सरकार के विकास की असलियत बयां कर देता।
रायगढ़, जशपुर की सड़क की हालत भी बहुत कुछ कहती है। जनता परेशान हैं। श्री त्रिवेदी ने कहा है कि भिलाई-चरौदा में अमित शाह के कार्यक्रम में महिलाओं के अंत:वस्त्रों की जांच के नाम पर महिलाओं को जिस तरह से अपमानित किया गया था, उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं से अमित शाह को क्षमा मांगना चाहिए।
यह भी देखें : अमित शाह 12 बजे पहुंचेंगे अम्बिकापुर के दरिमा विमानतल