छत्तीसगढ़

दो दर्जन स्कूलों की मान्यता रद्द

रायपुर। शहरे के दो दर्जन स्कूलों की मान्यता शिक्षा विभाग ने रद्द कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट के बाद शासन ने ये फैसला लिया है। जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई शासन के तय मापदंडों का पालन नहीं कर रहे थे। राधादेवी स्मृति पू.मा विद्यालय भाठागांव रायपुर, शिव विद्या मंदिर कुशालपुर रायपुर, नवजीवन विद्या मंदिर जनता कॉलोनी टिकरापारा रायपुर, मिन्टू शर्मा स्कूल टिकरापारा रायपुर, शांति कुंज विद्या मंदिर कैलाशपुरी रायपुर, बिन्नी सोनकर विद्या मंदिर रामकुंड रायपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर कबीर नगर रायपुर, न्यू इरा पब्लिक स्कूल कबीर नगर रायपुर, न्यू लिटिलफ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर, कृति किडर गार्डन शंकर नगर, रायपुर, साक्षी गोपाल स्कूल, विधानसभा रोड़ आमासिवनी रायपुर, एसएस के स्कूल, गायत्री नगर रायपुर, मधुबन हा.से. स्कूल गुढिय़ारी रायपुर, आर के विद्या मंदिर, गुढिय़ारी रायपुर, ज्ञानोदय सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल सांकरा रायपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर फाफाडीह रायपुर, सेक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल चंदखुरी फार्म आरंग रायपुर, स्माल स्टार स्कूल समोदा आरंग रायपुर, आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर 27 नया रायपुर, सदगुरू प्राथमिक शाला रामनगर रायपुर, ज्ञान सागर इंग्लिश स्कूल रामनगर रायपुर शामिल हैं।

Back to top button
close