छत्तीसगढ़सियासत

विधानसभा चुनाव-राजधानी में 13 को अमित शाह लेेंगें गुप्त बैठक, 12 को बिलासपुर, अंबिकापुर में सभा

रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। शाह का कार्यक्रम बिलासपुर,अंबिकापुर में होगा। 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे जगदलपुर रवाना होंगें। वहीं रायपुर-दुर्ग संभाग में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह शामिल होंगें। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख को करीब देखते हुए शाह का लगातार दौरा चल रहा है। बिलासपुर, अंिबकापुर में कार्यकर्ताओं को सभा के माध्यम से संबोधित करेंगें। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 13 अक्टूबर को देर शाम अमित शाह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ रायपुर में एक गुप्त बैठक लेंगें। बताया जा रहा है इस बैठक के बाद विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती हैं। क्योंकि पहले चरण के मतदान की तरीख करीब है। चुनाव के मद्देनजर भाजपा चुनाव प्रचार-प्रसार कर कार्यकर्ताओं में जोशभर रही है। लेकिन प्रत्याशियों के चयन न हो पाने के चलते कार्यकर्ताओं में विधानसभा प्रत्याशियों को लेकर असमंजस बना हुआ हैं।

यह भी देखे : मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी

Back to top button
close