
रायपुर। पहले चरण के मतदान की तारीखों को करीब देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन ने विधानसभा में उतारे जाने वाले प्रत्याशियों की सूची तैयार करने में लग गई है। जिसको लेकर भाजपा ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में गोपनीय बैठक कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह यह बैठक ले रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन महामंत्री पवन साय और संतोष पांडेय भी उपस्थित हैं। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन पर हो रही चर्चा क्योंकि अमित शाह के दौरे के दौरान ही उन्हें लिस्ट सौंपने की तैयारी चल रही है। इस गोपनीय बैठक में मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया है। 18 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव की सूची संभवता 16 अक्टूबर को जारी हो सकती हैं।
यह भी देखे : विस चुनाव: नहीं कटेगा मतदान के दिन का वेतन, आदेश जारी