Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर: CD कांड से आशंकित कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में बनाई कोर कमेटी, भूपेश अब अकेले नहीं ले पाएंगे कोई भी फैसला

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कोर कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 7 बड़े नेताओं को शामिल किया है। जिसमें पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, अरविंद नेताम, कमला मनहर और ताम्रध्वज साहू हैं।

छत्तीसगढ़ में सीडी को लेकर बवाल मचा हुआ था। अभी हाल ही में जारी हुई टिकट की खरीद-फरोख्त में भी भूपेश बघेल का नाम सामने आया था। इसके बाद से ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि आलाकमान बड़ा निर्णय ले सकता है। दिल्ली में चल रही मीटिंग से ऐसे संकेत मिलने शुरू हो गए थे।



चुंकि कांग्रेस को ऐसी उम्मीद है कि इस बार वह राज्य की सत्ता पर काबिज हो सकती है इसलिए वह किसी भी प्रकार चांस नहीं लेना चाहती। आलाकमान ने भूपेश के साथ 6 और लोगों को जोड़कर कोर कमेटी बना दी है। जो चुनाव के दौरान सभी प्रकार के निर्णय लेगी। इससे साफ है कि भूपेश बघेल को लेकर आलाकमान के मन में भी शंका है?

यह भी देखे : अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं मोदी : राहुल 

Back to top button
close