छत्तीसगढ़
रजत बंसल ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

रायपुर। चुनाव पूर्व मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने आज विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला माना बस्ती मतदान केन्द्र को पिंक बूथ और डूमरतराई में स्थित मिंटू पब्लिक स्कूल मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित करने संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया है।
उन्होंने मौके पर साथ चल रही टीम से अन्य सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के स्थिति की जानकारी ली और निर्देशित किया है कि पानी, बिजली, सफाई वृद्धों व दिव्यांगों के सुगम मतदान की व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें। उन्होनें उडऩ दस्ते को भी सतत निगरानी करने और वीडियोग्राफी के माध्यम से निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जानकारी से अवगत कराने के लिये भी कहा है।