देश -विदेशस्लाइडर
तुषार मेहता होंगे नये Solicitor General

एक साल से खाली था पद
नई दिल्ली। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता अब भारत के नए सॉलिसिटर जनरल होंगे। बता दें कि यह पद पिछले साल 20 अक्टूबर से खाली पड़ा हुआ था। इस पर अब केंद्र सरकार ने तुषार मेहता के नाम की पुष्टि कर दी है। यह पद रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से खाली था।
बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह के बेटे जय शाह पर एक निजी वेबसाइट ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके बाद जय शाह ने वेबसाइट के पत्रकारों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर दिया था। तुषार मेहता केंद्र सरकार से विशेष अनुमति लेकर जय शाह की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं।