
धमतरी। परेवाडीह में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि इंदरचंद चोपड़ा थे। इस अवसर पर राजू चंद्राकर, कीर्तन मिनपाल, नामदेव राय, बंटी रामटेके और दिग्जिवय सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में इंदरचंद चोपड़ा ने कहा कि धर्मातंरण को रोकना होगा। उन्होंने इस संबंध में ओजस्वी भाषण दिया।