Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BREAKING, विस चुनाव: AAP ने खेला आदिवासी कार्ड, कोमल उपेंडे को बनाया CM कैंडिडेट

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा कर दी। सीएम प्रत्याशी की घोषणा के लिए दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय यहां पहुंचे थे। आप ने आदिवासी समाज के कोमल उपेंडे को सीएम के रूप में मैदान में उतारा है। कोमल भानुप्रतापुर से चुनाव लडेंगे। आप ने यह घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की।
यह भी देखे : तेलंगाना के DG-ADG पहुंचे रायपुर, नक्सल ऑपरेशन को लेकर हो रही बैठक