छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज हल्की वर्षा के आसार… जगदलपुर में नमी का सबसे ज्यादा असर…

छत्तीसगढ़ में समुद्र से आ रही नमी की वजह से रात का तापमान थोड़ा बढ़ गया है। इससे ठंड में कुछ कमी आई है। शनिवार को भी नमी बढ़ने की वजह से प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्के बादल भी छाए रहेंगे। यह स्थिति प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक रहेगी। इससे ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना नहीं है।

प्रदेश में दो-तीन दिन ठंड पड़ने की संभावना नहीं
रायपुर, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम समुद्र से निकलकर तमिलनाडू तक पहुंच गया है। इससे बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। नमी की वजह से ही रात का तापमान सभी पूरे राज्य में बढ़ चुका है। प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से छह डिग्री अधिक है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा का सबसे ज्यादा असर जगदलपुर में ही है। बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव और राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच है। सभी जगह यह सामान्य से एक या दो डिग्री अधिक है।

Back to top button
close