छत्तीसगढ़सियासत

दुर्घटना के लिए बीएसपी के प्रबंधक जिम्मेदार:- अमित जोगी

रायपुर। भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसों को लेकर राजनीति शुरू हो गई हैं। एक करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग अमित जोगी ने की हैं। जोगी ने बीएसपी प्रबंधन और केंद्र सरकार को इस दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया हैं।

अमित जोगी ने कहा कि उनकी जानकारी अनुसार बीएसपी प्रबंधन द्वारा प्लांट में रखरखाव के कार्यों को विशेषकर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस में बहुत ही कम रूचि दिखाई जा रही है। प्रबंधन का सारा ध्यान नए प्रोजेक्ट्स पर है क्योंकि इन नए प्रोजेक्ट्स में बीएसपी प्रबंधन और केंद्र सरकार के मंत्रियों का मोटा हिस्सा तय है।

यदि सभी उपकरणों का नियमित रखरखाव किया जाता तो समय रहते उपकरण में खराबी का पता चल जाता और इस दुर्घटना को रोका जा सकता था।

यह भी देखे :  मेरे विरुद्ध एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की जा रही बयानबाजी : अमित जोगी

Back to top button
close