BSP में गैस पाइप लाइन ब्लास्ट, 13 की मौत, फ़िलहाल 4 मृतकों की हुई पहचान, 13 घायलों के नाम आये सामने

भिलाई। एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। हादसे में मरने वालों की संख्या 8 से बढ़कर 13 हो गई है।जबकि कई लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
हादसे की खबर मिलते ही मौके बीएसपी के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिसके बाद अधिकारियों और पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन आग में बुरी तरह झुलस जाने की वजह से इलाज के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
बीएसपी में मेंटनेंस के दौरान गैस पाइप लाइन फटने से मरने वालों में एनर्जी मैनेजमेंट के अकील अहमद, गणेश राव, उदय पांडेय और इंद्ररमन दुबे की फिलहाल पहचान हो पाई है। वहीं अन्य मृतक के नामों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। इधर सूत्रों की माने तो मरने वालों की संख्या 13 से ज्यादा भी हो सकती है।
ये हुए घायल
घायल कर्मियों में पीके चौहान, दिनेश बोमानिया, छत्रपाल राणा, सुकांत, लोकेंद्र, रंंजीत कुमार, हेमंत कुर्रे, टीएन जयसवाल, सोहन लाल, जितेंद्र कुमार, सत्या विजय, राठौर, नरेंद्र और विमल शामिल हैं। जिनका उपचार सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है।
बता दें यह पहली बार नहीं है जब भिलाई स्टील प्लांट में इस तरह की घटना हुई है।इससे पहले भी भिलाई स्टील प्लांट हादसे का शिकार हो चुका है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक अभी घायलों की स्थिति के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि विस्फोट काफी भयानक था. संयंत्र अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए संयत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू सेक्टर-9 में भर्ती कराया है।साथ ही घायलों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अन्य बेहतर अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था कर ली गई है।