
रायपुर। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर अभिजीत सिंह ने निर्वाचन कार्य से जुड़े उड़नदस्ता टीम और स्थानीय निगरानी टीम की अभनपुर के एसडीएम कार्यालय में बैठक ली और उन्हें निवार्चन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्थैतिक टीम चेक पांईट पर सतत् निगरानी करे तथा हर संदिग्ध वाहनों की जांच की करे।
वाहन की जांच के दौरान यदि कोई आपत्तिजनक वस्तु पाई जाती है तो उसकी जप्ती की कार्रवाई की जाए। किसी राजनीतिक पार्टी, उसके प्रत्याशी या कार्यकर्ता के वाहन से प्रचार सामग्री के साथ ही यदि 50 हजार रुपए से अधिक की राशि मिलती है तो उसे जप्त किया जाए। यदि किसी व्यक्ति के पास 10 लाख से अधिक की राशि पाई जाती है तो आयकर विभाग को सूचित करते हुए उनके माध्मय से राशि जप्ती की कार्रवाई कराई जाए।
स्थानीय दल एवं उड़नदस्ता टीम द्वारा ऐसे सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई जाए। वीडियों में कॉमेन्ट्री भी रिकार्ड की जाए। प्रत्याशियों द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रचार सामग्रियों में मुद्रक, प्रकाशक और मुद्रित सामग्री की संख्या का उल्लेख अनिवार्य रुप से होना चाहिए। उड़नदस्ता टीम को किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
रिटर्निंग अधिकारीअभिजीत सिंह ने कहा कि कि प्रत्येक उड़नदस्ता एवं स्थैगित निगरानी दल में पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारियों के द्वारा आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर भारतीय दण्ड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए। सम्पति विरुपण के मामले में उन्होंने कहा कि पूरे अभनपुर में बिना अनुमति के लगे होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर को हटाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।
निजी भवनों पर लगे प्रचार सामग्री के संबंध मेें भी भवन स्वामी से सहमति का परीक्षण किया जाए। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम श्री हरवंश सिंह मिरी, तहसीलदार, सीएसपी अटल नगर, राजस्व अधिकारी, निर्वाचन व्यय निगरानी दल, स्थानीय निगरनी टीम, उड़नदस्ता टीम में शामिल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी देखे : दूसरे प्रत्याशी के वाहन में प्रचार सामग्री मिलने पर जब्त होगा वाहन